गढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव में साइकिल से दौरा करेंगे समाजवादी नेता आशुतोष शर्मा

 विधानसभा की तैयारियों में जुटे समाजवादी

 गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के नेता आशुतोष शर्मा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।इसलिए एक बार फिर साइकिल यात्रा कर गांव गांव पहुंचकर सपा की नीतियों एवं सरकार आने के बाद कार्यों के बारे में अवगत करा रहे हैं।

 उन्होंने बताया कि मंगलवार से कल विधानसभा क्षेत्र के लगभग 125 गांवों में जाकर लोगों की समस्या सुनी जाएगी और हम समस्याओं का निस्तारण कराएं जाने प्रयास किया जाएगा।आशुतोष शर्मा ने बताया कि मंगलवार से लगातार 1 सप्ताह तक करीब 50 गांवों में साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों से संपर्क किया जाएगा।

 आशुतोष शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता मन बना चुकी है कि इस सपा सरकार को ही बनाना है।इसलिए सपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं। साइकिल यात्रा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अंकित भढ़ाना, समाजवादी नेता विक्रम गुर्जर, वीरेंद्र कश्यप ,नरेंद्र नागर आदि लोग सहयोग करेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

गढ़ विधानसभा की जनता की पहली पसंद बने समाजवादी पार्टी के नेता आशुतोष शर्मा

सपा की नीति और विकास कार्यो को जन-जन तक पहुचाने में जुटे आशुतोष शर्मा